
तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
DELHI ACCIDENT NEWS : राजधानी दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर बनी एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार पुल से नीचे जा गिर गया और उसकी मौत हो गई। कार एक महिला ड्राइव कर रही थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है।
पूरा मामला जानिए
ये वाक्या गुरुवार को हुआ। पुलिस के मुताबिक, कार सवार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेन्द्र सिंह है। वो राजस्थान का रहने वाला था और जनकपुरी में काम करता था। मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो राजा गार्डन की रहने वाली है। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला घटनास्थल पर खड़े एक युवक से सॉरी कहती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में महिला कहती हुई दिख रही है, 'आई एम सॉरी। पता नहीं मेरे साथ क्या हो गया था।' आरोपी महिला के साथ एक और युवती वीडियो बंद करने के लिए कहती हुई नजर आ रही है।