Delhi CBI Raids: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड
CBI Raided Delhi Education Minister house: दिल्ली के शिक्षा मंत्री एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत सीबीआई ने 20 जगहों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी की है।
ADVERTISEMENT

CBI Raided Delhi Education Minister house: दिल्ली के शिक्षा मंत्री एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत सीबीआई ने 20 जगहों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी की है। ये छापा एक्साइस केस (EXCISE POLICY OF DELHI GOVT.)के सिलसिले में मारा गया है। इससे पहले दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद अब सीबीआई की टीम ने ये छापेमारी की है।
उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उनका कहना है कि इससे पहले भी जांच हुई है, रेड हुई है, लेकिन कुछ नहीं निकला।
हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। उन्होंने TWEET किया, 'सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमारदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं।'
ADVERTISEMENT
