
’
Delhi Building Collapse: दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजकर 42 मिनट पर अलीपुर इलाके में बिल्डिंग (Building) गिरी (Collapse) है। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर रवाना किया गया। इंडस्ट्रियल इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में काम चल रहा था जो भरभराकर गिर गई थी।
बचाव कार्यों का VIDEO
इस हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए जबकि खबर लिखे जाने तक 5 मज़दूरों के शव मलबे से निकाली जा चुके थे। ये इमारत अलीपुर के बकौलीकला में मौजूद थी। मौके की नजाकत को देखते हुए रेस्क्यू के लिए NDRF की टीमों को भी मौके पर लगाया गया है और बचाव कार्य जारी है।
जिस वक्त ये हादसा हुआ इमारत में 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे। NDRF की टीमे बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके के लोगों का कहना है कि डीएम और एसडीएम में लिखित में शिकायत के बावजूद भी अवैध गोदामों को प्रशासन नहीं रोक रहा था। जिला प्रशासन का कहना है कि इस मामलें की जांच की जा रही है।