Tamil Nadu Crime: कोयंबटूर कार धमाका, मां बोली आतंकी नहीं बेकसूर है मेरा बेटा!

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Coimbatore Car Blast: कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट (Car Blast) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनआईए (NIA) की जांच में सामने आ रहा है कि थलका नाम के गिरफ्तार आरोपी के तार आतंकियों (Terrorist) से जुड़े हुए हैं। जबकि आजतक से बात करते हुए आरोपी मोहम्मद थलका की मां ने कहा कि उनका बेटा बेकसूर है और वो कार में मरने वाले को नहीं जानता था।

गौरतलब है कि दरअसल 23 अक्टूबर की शाम कोयंबटूर में मारुती कार में धमाका हुआ था जिसमें एक शख्स कार सवार की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस केस में आरोपी मोहम्मद थलका को गिरफ्तार किया था। आरोपी थलका पुरानी कार बेचने का कारोबार करता है। मां ने कहा कि धमाके वाली कार की डील किससे और क्यों हुई उसको नहीं पता।

आरोप लगा है कि जिस कार में धमाका हुआ वो कार थलका ने मुबीन नाम के शख्स को बेची थी। थलका की मां ने बताया कि पुलिस ने पहले पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था लेकिन बाद में पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर वो वापस नहीं आया। थलका की मां का दावा है कि जिस कार सवार की मोत हुई है उसको मोहम्मद थलका जानता तक नहीं था।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

23 अक्टूबर के धमाके के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था। आरोपियों के ठिकाने से बम बनाने का सामान मसलन PETN पाउडर, सल्फर, नाइट्रोग्लिरीन और ब्लैक पाउडर जैसे पदार्थ मिले हैं। आरोपियों के ठिकाने से जेहादी साहित्य भी बरामद हुआ है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT