CM STATEMENT ON BULLDOZER ACTION : '80 फीसदी दिल्ली अवैध'

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

पंकज जैन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

CM STATEMENT ON BULLDOZER ACTION : क्या 80 फीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा? ये सवाल किया है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने। उन्होंने यह दावा किया कि इस तरह तो 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी। केंद्र सरकार दिल्ली में 63 लाख लोगों के मकान तोड़ने की प्लानिंग कर रही है जिसका दिल्ली सरकार विरोध करती है।

बुलडोजर एक्शन के बाद बोले सीएम

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में जितनी दिल्ली बनी वह प्लानिंग से नहीं बनी। इस वजह से मौजूदा वक्त में 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी।

जेल भी जाना पड़े तो डरे नहीं!

ADVERTISEMENT

केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मसले पर अपनी पार्टी के विधायकों संग आज मीटिंग भी की है। सीएम बोले मैंने विधायकों से कहा है कि अगर अतिक्रमण की ऐसी गतिविधियों का विरोध करते हुए जेल भी जाना पड़े तो डरे नहीं।

ADVERTISEMENT

केजरीवाल बोले, 'लोग चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि मेरे पास कागज हैं, लेकिन कागज नहीं देखे जा रहे। बस सीधे बुलडोजर चलाया जा रहा है।'

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने पहले जहां झुग्गी वहां मकान देने का वादा किया था, लेकिन अब वहां बुलडोजर लेकर पहुंच गई है। वह बोले कि बीजेपी ने 15 साल MCD में राज किया और अवैध बिल्डिंग बनवाई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT