कोलकाता के हुगली में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी को लूटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की बहादुरी से वो पस्त हो गए। इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। दसअसल, ये बदमाश फाइनेंस कंपनी को लूटने के मकसद से आए थे। जीटी रोड स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी का दफ्तर है। भरी दोपहर में अचानक एक कार और मोटरसाइकिल पर सवार 4 हथियारबंद बदमाश चंदननगर स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के ऑफिस में कस्टमर बन कर आये। देखते ही देखते रिवाल्वर के बल पर उन्होंने मुथूट फाइनेंस का गोल्ड और कैश लूटना शुरू कर दिया। इस बीच वहां खड़े एक कर्मी ने इमरजेंसी सायरन बजा दिया। ये देख कर बदमाशों को गुस्सा आ गया। उन्होंने उस युवक के सर पर रिवाल्वर का बट मार दिया, जिससे वो लहू लुहान हो गया। किसी ने इस दौरान पुलिस को फोन कर दिया। तुरंत चंदन नगर के सीपी अर्णब घोष, डीसीपी हेडक्वार्टर प्रवीण प्रकाश, डीसीपी चंदननगर विदित राज भूनदेश के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पहले पुलिस ने दो बदमाशों को मौका पाकर दबोच लिया। ये देखकर छत पर मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 4 में से 2 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए जबकि 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का बयान
इस बारे में जानकारी देते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अर्णब घोष ने बताया कि अभी तक इस सिलसिले में पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में मुथूट फाइनेंस कंपनी के एक सिक्योरिटी गार्ड और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में इलाजरत है। बाकी के डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। इसके साथ-साथ पुलिस ने डकैती द्वारा इस्तेमाल की गई कार और पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है।