
पूरा मामला जानिए
पुलिस के मुताबिक, इनके पास इतनी गोलियां और बारूद मिला है जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठनों के साथ है। करनाल के बसताड़ा टोल से पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा था और चार लोगों को हिरासत में लिया था। इसके पास से पुलिस को एक गाड़ी भी मिली, जिसकी जांच की जा रही है।
पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से हथियार, बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।