चोरी वाले बैग में करोड़ों रूपये की जगह निकला तकिया, मालिक ने ली खुद की जान

ADVERTISEMENT

चोरों को कोई ठग ले तो कैसा लगेगा, जाहिर सी बात है कि काफी हैरानी होगी, ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर चोरों ने ही अपना माथा पकड़ा लिया, देखें ये वीडियो

social share
google news

स्क्रीन पर चल रहे विज्यूल्स को जरा ध्यान से देखिए यहां पर आपको दो आदमी खड़े दिखाई दे रहे होंगे. इन्होंने एक काले कलर का बैग लिया हुआ है लेकिन जब इस बैग को खोला गया तो इसके अंदर लूट की रकम की जगह रुई वाला तकिया निकला. ये देखने के बाद लूटेरों के अपना माता पकड़ा और अपने आप को कौसने लगे. बैग में तकिया निकलने के बाद चोरों की पूरी प्लावनिंग पर पानी फिर गया.

लेकिन इस वारदात की कहानी यहां खत्म नहीं होती बल्कि शुरु होती. दरअसल इन चोरों को पता था इस बैग में तकिया है. लेकिन फिर क्यों इन्होंने इस बैग की चोरी की. देखिए ये हैरान करने वाली वीडियो.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜