कैसे एक कॉल डिटेल से खुल गया कातिल का राज, रिपॉर्टर ने बताया सच
ADVERTISEMENT
एक कॉल डिटेल ने खोल दिया कत्ल का राज, प्लास्टिक के बोरे में मिली लाश, देखें वीडियो.
एक कॉल डिटेल ने खोल दिया कत्ल का राज, प्लास्टिक के बोरे में मिली लाश, देखें वीडियो.
25 अप्रैल को नवी मुंबई के उड़ान इलाके में एक महिला का शव मिला जिसमें छानबीन करते हुए पुलिस को पता चला कि जिस महिला का वो शव है उसका नाम पूनम है और 18 अप्रैल से मुंबई के मानखुर्द से गायब है जिसकी मिसिंग कंप्लेंट उसके परिवार वालों ने स्थानय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। नवी मुंबई पुलिस की पूनम आखिरी बार नियाजउद्दीन के साथ देखी गई थी और जब नियाजउद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जन्म कबूल लिया।
पुलिस की जांच के मुताबिक नियाजउद्दीन और पूनम पिछले चार-पांच सालों से दोस्त थे और पूनम और पुरुषों से भी बातचीत करती थी और उनके संपर्क में थी इसी को लेकर निजामुद्दीन गुस्सा था और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद निजामुद्दीन ने गला घोटकर पूनम की हत्या करदी।लेकिन इसको लेकर अब सियासतदान भी पीछे नहीं मुंबई के गार्डियन मिनिस्टर मंगल प्रभात लोढा कल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो भाजपा नेता के रेट सुमैया भी पीड़ित परिवार से मिले।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT