कैसे एक कॉल डिटेल से खुल गया कातिल का राज, रिपॉर्टर ने बताया सच

ADVERTISEMENT

एक कॉल डिटेल ने खोल दिया कत्ल का राज, प्लास्टिक के बोरे में मिली लाश, देखें वीडियो.

social share
google news

25 अप्रैल को नवी मुंबई के उड़ान इलाके में एक महिला का शव मिला जिसमें छानबीन करते हुए पुलिस को पता चला कि जिस महिला का वो शव है उसका नाम पूनम है और 18 अप्रैल से मुंबई के मानखुर्द से गायब है जिसकी मिसिंग कंप्लेंट उसके परिवार वालों ने स्थानय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। नवी मुंबई पुलिस की पूनम आखिरी बार नियाजउद्दीन के साथ देखी गई थी और जब नियाजउद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जन्म कबूल लिया।

पुलिस की जांच के मुताबिक नियाजउद्दीन और पूनम पिछले चार-पांच सालों से दोस्त थे और पूनम और पुरुषों से भी बातचीत करती थी और उनके संपर्क में थी इसी को लेकर निजामुद्दीन गुस्सा था और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद निजामुद्दीन ने गला घोटकर पूनम की हत्या करदी।लेकिन इसको लेकर अब सियासतदान भी पीछे नहीं मुंबई के गार्डियन मिनिस्टर मंगल प्रभात लोढा कल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो भाजपा नेता के रेट सुमैया भी पीड़ित परिवार से मिले।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜