थाने में ही पिट गए Inspector साहब! महिला सिपाही ने आंख में झोंकी मिर्ची, मारा डंडा, वजह निकली बस इतनी

ADVERTISEMENT

थाने में ही पिट गए Inspector साहब! महिला सिपाही ने आंख में झोंकी मिर्ची, मारा डंडा, वजह निकली बस इतनी
social share
google news

रामपुर से आमिर खान की रिपोर्ट

Rampur UP: बड़े बजुर्ग कहा करते थे कि कभी भी दो औरतों के झगड़े के बीच अपनी टांग नहीं अड़ानी चाहिए, झगड़ा निपटता नहीं टांग टूटती है सो अलग। ये कहावत शायद रामपुर के पुलिस अफसर ने नहीं सुनी थी, बस दो महिला सिपाहियों के झगड़े में घुस गए। हालांकि पुलिस अफसर की नियत तो अच्छी थी, मगर किस्मत उतनी अच्छी नहीं थी। लिहाजा थानेदार साहब की अच्छी खासी गत बन गई, फजीहत हुई सो अलग। 

उल्टे बांस बरेली पड़ गए

रामपुर जिले के खजुरिया थाने का किस्सा अब रामपुर के साथ साथ पूरे सूबे की जुबान पर है। खबर ये कि महिला सिपाही ने थाने में घुसकर पहले थानेदार की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर डंडे से उनकी पिटाई कर दी। कसूर सिर्फ इतना था कि उस महिला सिपाही का किसी दूसरी महिला के साथ चल रहे झगड़े को थानेदार खुद ही सुलझाना चाहता था, मगर उल्टे बांस बरेली पड़ गए। 

ADVERTISEMENT

किस्सा-ए-Scooty

असल में बात महिला सिपाही की स्कूटी से शुरू हुई थी और जा पहुँची सरकारी अस्पताल तक। किस्सा कुछ यूं है कि रामपुर जिले के खजुरिया थाने में तैनात महिला सिपाही आरजू की स्कूटी उसकी साथी अमृता भूषण मांगकर ले गई। लेकिन रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया और स्कूटी पूरी तरह से टूट फूट गई। इस पर सिपाही आरजू बुरी तरह से भड़क गई और उससे नई स्कूटी की मांग रख दी। बस इसी बात को लेकर दोनों महिलाओं में आपस में बुरी तरह से ठन गई। ये बात करीब पांच छह दिन पहले हुई। लेकिन इन पांच छह दिनों के दौरान सिपाही आरजू अपनी स्कूटी को लेकर ताने कसने लगी और तगादे करने लगी। और इसी वजह से दोनों थाने में ही वर्दी का लिहाज किए बगैर ही आपस में उलझने भी लगीं। 

दो Ladies के झगड़े में कौन पड़े?

एक दो दिन तो थानेदार ने इनका झगड़ा इनका कहकर टालते रहे लेकिन उन्हें लगा कि इसकी वजह से थाने में माहौल खराब हो रहा और काम भी नहीं हो पा रहा। साथ ही दो महिलाएं आपस में लडें ये भी अच्छा नहीं लगता। बस इसी नियत से थानेदार राजीव कुमार ने महिला सिपाही को बुलाकर सारा मामले को खत्म करने और मामला सुलझाने वाली नेक सलाह दे डाली। साथ ही ये हिदायत की उनकी वजह से थाने का माहौल भी खराब होता है। 

ADVERTISEMENT

Inspector की आंख में मिर्ची झोंकी

थानेदार की ये बात सुनकर सिपाही आरजू आपा खो बैठी। बाहर खड़ी अपनी स्कूटी से मिर्ची पाउडर के साथ सीधे थानेदार राजीव कुमार के कमरे में पहुँच गई। इससे पहले थानेदार साहब कुछ समझ पाते सिपाही ने SHO की आंखों में मिर्ची झोंक दी। और वहीं पास रखे डंडे से उन्हें पीट भी दिया। 
हालांकि शोर और हंगामा सुनकर थाने में मौजूद दूसरे सिपाहियों ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग करके थानेदार को सीधे अस्पताल पहुँचाया। जहां उनका मेडिकल भी हुआ और इलाज भी। 

ADVERTISEMENT

Action में आया महकमा

लेकिन महिला सिपाही की इस हरकत ने बरेली जोन के तमाम आला अफसरों की नींद उड़ा दी। बात जब आला अफसरों तक पहुँची तो मामला संगीन हो गया। इस वाकये के बाद महकमा फौरन एक्शन में आया और महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बाकी आगे की कार्रवाई जांच के बाद करने की बात हो रही है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜