हिजबुल्लाह पर क्यों हमलावर है इजराइल? ये हिजबुल्लाह है क्या?
What is Hezbollah? हमास के साथ जंग में जूझ रहे इजराइल ने आखिर लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को क्यों निशाना बनाना शुरू किया और ये हिजबुल्लाह क्या है?
ADVERTISEMENT
Israel Hamas War: इजराइल हिजबुल्लाह पर क्यों हमलावर है?, हिजबुल्लाह क्या है, और जंग से क्या रिश्ता है?स जंग में अभी तक लड़ाई इजरायल और गाजा में बैठे हमास के बीच छिड़ी हुई थी...लेकिन अब जंग ये तिकोनी होने लगी है...क्योंकि अब इसमें अब हिजबुल्लाह ने इंट्री ले ली है…इजराइल में एक तरफ गाजा है तो दूसरी तरफ लेबनान...और बीच में है इजराइल और उसका लावलश्कर।
सवाल उठता है कि आखिर ये हिजबुल्लाह है क्या...
- हिजबुल्लाह, जिसका मतलब है "अल्लाह की पार्टी",
- असल में हिजबुल्लाह लेबनान का एक मिलिशिया ग्रुप हैै जिसके पास अच्छी खासी सेना भी है...
-हिजबुल्लाह एक शिया मुस्लिम राजनीतिक दल है
- हिजबुल्लाह की लेबनान में राजनीतिक ताकत है
- हिजबुल्लाह को ईरान की तरफ से मदद मिलती है
हिजबुल्लाह ने क्यों उठाए हथियार
सवाल यही उठा है कि आखिर हमास के साथ भिड़े इजराइल के खिलाफ हिजबुल्लाह क्यों हथियार उठाकर खड़ा हो गया… असल में 1980 के दशक में जब लेबनान 15 साल तक गृहयुद्ध में उलझा रहा उसी दौरान लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हिजबुल्लाह गुट उभरा था…असल में इस गुट का जन्म ही इजराइल के विरोध से हुआ है क्योंकि जब लेबनान पर इजराइल ने कब्जा करने की कोशिश की थी तभी विरोध के तौर पर ये गुट बना था।
ADVERTISEMENT
-1985 के अपने घोषणापत्र में, हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के विनाश को अपनी प्राथमिकता बनाया
-1990 के आस पास अमेरिका ने हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित किया था
-हिजबुल्लाह की सैन्य शाखा यूरोपीय संघ की आतंकवादी सूची में है
-हिजबुल्लाह में शिया मुसलमानों का खासा प्रभाव है
इजराइल के लिए बड़ा खतरा
हिजबुल्लाह इजराइल के लिए कहीं बड़ा खतरा है...क्योंकि इसकी सियासी पहुँच ईरान तक है जो इजराइल का जानी दुश्मन है… तभी तो लोग परेशान हैं कि इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू जानबूझकर लेबनान को इस टकराव में खींच रहे हैं जिससे बात बनने की बजाए बिगड़ सकती है।
ADVERTISEMENT