सवारियों को अंधेरे में ले जाकर लूटने वाला Bike rider पकड़ा गया, लोगों को मारने की कोशिश भी कर चुका है आरोपी

ADVERTISEMENT

सवारियों को अंधेरे में ले जाकर लूटने वाला Bike rider पकड़ा गया, लोगों को मारने की कोशिश भी कर चुका है आरोपी
social share
google news

UP: एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हम फटाक से कैब या फिर बाइक राइड (Bike Ride) बुक कर लेते हैं. लेकिन वही शख्स जो आपको लेकर जा रहा है वो आपसे सारा सामान लूट ले तो? ऐसा ही मामला यूपी के नोएडा से सामने आया है जहां पर पुलिस के लिए सिरदर्द बना ऐप बेस्ड बाइक राइडर सवारियों को लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया. नोएडा पुलिस ने इस शख्स को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास पकड़ा है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी जिसके बाद इसे पकड़ लिया गया. आरोपी के कब्जे से लूट का लैपटॉप, i-phone और तमंचा समेत कई चीजें बरामद की गई हैं. घायल आरोपी पर बिसरख, सूरजपुर और सेक्टर-49 थाने में हत्या का प्रयास और लूट की धाराओं में केस दर्ज हैं. 

ऐप बेस्ड राइडर ने सवारियों को लूटा

आरोपी जिस बाइक से राइड बुक कर रहा था वो भी चोरी की थी. आरोपी के पास से कई चोरी की चीजे बरामद हुई हैं जिसमें एक तमंचा भी शामिल है. दरअसल ये आरोपी सवारियों को किसी सुनसान जगह ले जाया करता और उसने उनका सामान लूट लिया करता था. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर आरोपी को ऐप बेस्ड बाइक चलाने की फ्रेंचाइजी कैसे हासिल हुई. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात 10 बजे सेक्टर-52 जाने के लिए एक महिला ने ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी की राइड बुक की थी. सेक्टर-52 पर मेट्रो स्टेशन के पास महिला जब पेमेंट कर रही थी तो ये बाइक राइडर उनका पर्स और फोन छीन कर भाग निकला. इसके बाद महिला ने केस दर्ज करवाया और एक पुलिस टीम बदमाश को पकड़ने के लिए जुट गई. 

पुलिस ने मेट्रो के पास आरोपी को पकड़ा

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-52 में सर्विस रोड की तरफ जा रहा है. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने बाइक चालक को रोकने की कोशिश की. जब आरोपी ने देखा कि वो चारों तरफ से पुलिस से घिर चुका है तो उसने अपनी बाइक को वहीं छोड़ दिया और वहां से भागने की कोशिश की. पीछा करने पर पुलिस ने आरोपी पर फायर किया और गोली उसके पैर में लगी. आरोपी की पहचान ममूरा के प्रमोद सिंह के रूप में हुई है. इसके पास से लेदर बैग, मेकअप किट, पर्स, डेबिट कार्ड, मेट्रो, आधार, पेन, क्रैडिट कार्ड बरामद किए गए हैं. इसके आलावा तमंचा, लैपटॉप, आईफोन जैसी चीजे भी बरामद की गई हैं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜