Most Common Passwords : हर तीसरे भारतीय का PASSWORD सिर्फ 1 सेकेंड में होता है हैक, इसलिए कॉमन और स्ट्रांग पासवर्ड वाली ये ख़बर पढ़ लीजिए
भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड, सबसे ज़्यादा उपयोग होने वाले कॉमन पासवर्ड की लिस्ट, Read more crime news Hindi, क्राइम से जुडी वायरल वीडियो on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
How To Make Strong Password in Hindi : सोशल मीडिया हो या ऑनलाइन बैंक अकाउंट. इन अकाउंट को सुरक्षित यानी सिक्योर रखने के लिए आप क्या पासवर्ड बनाते हैं? घबराइए नहीं. हम आपका पासवर्ड नहीं पूछ रहे हैं. बल्कि आपके पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए ये सवाल पूछ रहे थे.
इसलिए आप इस ख़बर को आख़िरी तक ज़रूर पढ़िए. क्योंकि अगर आज आपने पासवर्ड (Password) को सुरक्षित रखने की ये खबर नहीं पढ़ी तो आपका भी कोई अकाउंट हैक हो सकता है.
ऐसा हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि भारत में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग बेहद की कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हर तीसरा भारतीय इतना आसान पासवर्ड बनाता है जिसे 1 सेकेंड में ही हैक किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
कमजोर Password से हैक होता है अकाउंट
यही वजह है कि कई बार आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता है. कई बार आपका बैंक अकाउंट भी हैक हो जाता है. और फिर बड़े परेशान होते हैं. हैरानी की बात होगी कि आपने भी कहीं अंग्रेजी में लिखे इस PASSWORD को ही अपना असली पासवर्ड तो नहीं बना लिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा लोग पासवर्ड को ही अपना कोडवर्ड बना लेते हैं. इसके बाद 123456, ILOVEYOU, KIRSHNA, SAIRAM, OMSAIRAM जैसे शब्दों को पासवर्ड बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
इसलिए ये जान लीजिए कि अगर ऐसे पासवर्ड का आप भी इस्तेमाल करते हैं तो आज ही नहीं बल्कि अभी से बदल लीजिए. क्योंकि इस तरह के पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं.
इस बारे में हाल में नॉर्डपास (NordPass) की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. इसी रिसर्च में सामने आया है कि जो पासवर्ड सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं उन्हें हैक करने सबसे ज्यादा आसान हैं.
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंडिया में 200 में से 62 पासवर्ड ऐसे हैं जो एक सेकेंड से भी कम समय में हैक हो सकता है.
भारत में ये हैं सबसे कॉमन पासवर्ड (Most Common Password)
PASSWORD, I LOVE YOU, KRISHNA, SAIRAM, OM SAI RAM, 123456789, INDIA123, qwerty, abc123, xxx, Indya123, 1qaz@WSX, 123123, abcd1234, 1qaz
लड़कियों में ये है पॉपुलर पासवर्ड
Iloveyou, sweetheart, lovely, sunshine, MyJanu, my Love, priyanka
दुनिया भर में कॉमन पासवर्ड
Iloveyou, 1234, Password1, 123, 123321, 654321, 123456a, a123456, 666666, 987654321, unknown, zxcvbnm, 112233, chatbook, 123123123, princes, 123abc, sunshine, 121212, 1q2w3e4r, monkey, abcd1234, default, aaaaaa, 123654, 102030, 7777777, 999999, love123, babygirl, 88888888, killer, lol123, chocklate, Maggie, computer, iloveyou1, hello, love, iloveu, welcome, loveme, password, angel
आगे जानिए कैसे मजबूत पासवर्ड बनाएं ।। How To make Strong password
पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान (strong password generator)
पासवर्ड में अल्फाबेट यानी ABCD और नंबर यानी 1234 दोनों का इस्तेमाल करें
पासवर्ड में किसी अल्फाबेट को कैपिटल जरूर करें, कोशिश करें बीच वाले को
पासवर्ड को 8 कैरेक्टर से कम ना करें, बल्कि 10-12 कैरेक्टर जरूर करें
पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर जैसे ! @ # $ % ^ & * ) का भी प्रयोग जरूर करें
कभी भी अपने नाम, बर्थडेट, फैमिली मेंबर या जगह के नाम पर ना बनाएं
कभी भी अपने मोबाइल नंबर या एरिया पिन कोड को पासवर्ड ना बनाएं
ADVERTISEMENT