प्यार, रेप, फिर Blackmail और 1300 KM दूर PG में मर्डर, थाने में फोन करके कहा, लाश उठा ले जाओ

ADVERTISEMENT

प्यार, रेप, फिर Blackmail, और 1300 KM दूर PG में मर्डर, थाने में फोन करके कहा, लाश उठा ले जाओ
social share
google news

GURUGRAM CRIME: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई। यहां एक पीजी (PG) में महिला की चाकू से गुदी हुई लाश मिली। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब लाश के इर्द गिर्द बिखरे सबूतों को समेटकर तफ्तीश का सिलसिला शुरू किया तो उसे गुरुग्राम से करीब 1300 किलोमीटर दूर तक जाते तार दिखाई दिए, लेकिन पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ही ली जिसने गुरुग्राम के टिकरी गांव के एक पीजी में हत्या की सनसनीखेज वारदात अंजाम दी थी। 

MURDER के बाद थाने में फोन किया

गुरुग्राम के सदर थाने के एसएचओ अर्जुन देव के मुताबिक कत्ल की इस वारदात के बाद खुद आरोपी ने थाने में फोन करके लाश के बारे में इत्तेला दी थी। जबतक पुलिस मौके पर पहुँचती तब तक वो फरार हो चुका था। पुलिस अफसर के मुताबिक उन्हें महिला की चाकू से गुदी हुई लाश पीजी के दूसरे कमरे के बाथरूम के भीतर मिली। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले ये महिला टिकरी गांव में पीजी में रह रहे उस शख्स से मिलने के लिए ही गुरुग्राम आई थी। वह उससे बात करने के लिए गुरुग्राम आई थी लेकिन शनिवार की रात दोनों में झगड़ा होने के बाद उस लड़के ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 

टिकरी गांव से महाराष्ट्र के अकोला तक बिखरी कड़ियां

मरने वाली लड़की की पहचान भी हो गई है। और जिसने उस महिला की चाकू गोदकर हत्या की उसका नाम सूरज है जो उस महिला की ही तरह महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला था। लेकिन इस कत्ल की वारदात के पीछे एक ऐसी कहानी भी छुपी हुई थी जिसे सुनकर खुद पुलिस भी हैरत में पड़ गई। असल में जिस महिला का गुरुग्राम के टिकरी गांव में कत्ल हुआ और जिसकी लाश एक पीजी से हासिल हुई, उसने एक साल पहले महाराष्ट्र में उसी लड़के के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। 

ADVERTISEMENT

महिला कर रही थी ब्लैकमेल

उसके बाद से ही वो लड़का महाराष्ट्र से भागा भागा घूम रहा था। लेकिन इस बीच आरोपी ने जो पुलिस को बताया उसके मुताबिक जिस महिला का कत्ल हुआ है, वो सूरज को पिछले कई दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी। और उसी ब्लैकमेल करने के सिलसिले के लिए ही वो सौदेबाजी के लिए गुरुग्राम आई थी। लेकिन बातों बातों में जब झगड़ा बढ़ा तो गुस्से में आकर उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। लड़के ने बताया कि जो महिला मरी है उसके साथ उसका प्रेम प्रसंग था। और दोनों के बीच कोई दूरी नहीं बची थी। लेकिन अचानक महिला के दिल में लालच पैदा हो गया लिहाजा उसने पहले ब्लैकमेल करके पैसे वसूलने चाहे मगर जब वो कामयाब नहीं हुई तो उसने महाराष्ट्र में ही उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा दिया। बाद में वो लगातार ब्लैकमेल की धमकी देती रही। शनिवार को भी वो इसी सिलसिले में गुरुग्राम पहुँची थी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜