Israel Hamas War: इजराइल के टैंकों में 'देसी जुगाड़', जानिए क्या है हमास के आत्मघाती ड्रोन से बचने की ये तरकीब
Cope Cages Come To Israel Tanks : हमास के साथ जंग के मैदान में मोर्चा संभालने वाले इजराइली टैंक देसी जुगाड़ से लैस नज़र आए।
ADVERTISEMENT
Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच की जंग अब अपने बदसूरत स्टेज पर जा पहुँची है जहां अफसोस करने और कोसने के अलावा किसी के पास कुछ नहीं बचता। गाजा पट्टी से लेकर लेबनान तक की सीमा पर इजराइल के टैंक तैनात कर दिए गए हैं। लेकिन लड़ाई के लिए जंग के मैदान में उतारे गए इजराइल के टैंकों को हमास और हिजबुल्लाह के बमों और ड्रोन के हमलों से बचाने के लिए एक देसी जुगाड़ किया गया है। गाजा पट्टी पर तैनात इजराइली टैंकों के ऊपर जालीदार छतरी लगी हुई है।
एंटी ड्रोन केज
दरअसल ऐसी ही छतरियां रूस यूक्रेन की जंग के दौरान टैंकों पर लगी देखी गई थीं। इन छतरियों को एंटी ड्रोन केज (Anti Drone Cage) या फिर एंटी ड्रोन ग्रिल भी कहा जाता है। सच कहा जाए तो ये एक तरह से देसी जुगाड़ है जिसमें टैंक के ऊपर मशीन गन चलाने वाले सैनिक को आत्मघाती ड्रोन हमलों से बचाने की एक तरकीब लड़ाई गई है।
ग्रिल का फायदा
ड्रोन के छोटे मोटे हमलों या फिर आत्मघाती हमलों से ये ग्रिल उन सैनिकों की जान बचाने में मददगार होते हैं जो टैंक के ऊपर खड़े होकर मशीनगन चला रहे होते हैं। इस ग्रिल का एक और फायदा ये देखा गया है कि ग्रेनेड के हमले से भी टैंक के ऊपर के सैनिक को बचा लिया जाता है। हालांकि ताकतवर ड्रोन और बम या फिर एंटी टैंक मिसाइल और रॉकेट के हमले से ये ग्रिल बचाव नहीं कर पाती। लेकिन फिर भी ये एक तरह से सैनिक को सुरक्षित होने का अहसास जरूर देती है।
ADVERTISEMENT
कोप केज Cope Cages
सेना की भाषा में इसे कोप केज (Cope Cages) भी कहा जाता है। ये ग्रिल ड्रोन के साथ साथ क्वॉडकॉप्टर्स से भी हिफाजत कर देती है। ये बात सभी जानते हैं कि ड्रोन की वजह से अब जंग के मैदान का सारा नक्शा ही बदल चुका है। अक्सर दुश्मन अपने ड्रोन के जरिए रॉकेट या मिसाइल या फिर भारी बम से आत्मघाती हमला करके अपनी दुश्मन सेना को भारी नुकसान पहुँचाते हैं। ऐसे में टैंक के जरिए जंग के मैदान को रौंदने निकले सैनिकों के लिए ये देसी जुगाड़ बड़े काम का है।
ADVERTISEMENT