पश्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला, आरोपी पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज
Kolkata ED News: कोलकाता की एक विशेष अदालत ने स्कूल नौकरी घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।
ADVERTISEMENT

Kolkata ED News: कोलकाता की एक विशेष अदालत ने स्कूल नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। चटर्जी के वकील ने जमानत की गुहार लगाते हुए कहा कि वह एक साल से अधिक समय से हिरासत में हैं और जांच में केंद्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।
कोलकाता की एक विशेष अदालत ने खारिज की अर्जी
पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) अदालत के न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी। ईडी के वकील ने दावा किया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं के संबंध में अपराध से अब तक अर्जित 111 करोड़ रुपये की जब्ती और कुर्की की जा चुकी है।
111 करोड़ रुपये की जब्ती और कुर्की की जा चुकी
अदालत ने कहा कि जमानत याचिका के बारे में एक लिखित जवाब में ईडी ने कहा है कि इन 111 करोड़ रुपये में से 103 करोड़ रुपये 'आरोपी पार्थ चटर्जी ने अर्जित किए थे।”
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
