Foreigner Attacked: ऋषिकेश में युवक ने विदेशी महिला से की छेड़छाड़, सिर पर मारा पत्थर, आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Foreigner Attacked: ऋषिकेश में युवक ने विदेशी महिला से की छेड़छाड़, सिर पर मारा पत्थर, आरोपी गिरफ्त...
जाँच में जुटी पुलिस
social share
google news

Rishikesh Crime News: उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में भूतनाथ मंदिर के पास से रूस निवासी एक महिला पर्यटक गुजर रही थी। एक युवक विदेशी महिला पर्यटक से पहले बातचीत कर दोस्ती करने का प्रयास करने लगा। विदेशी युवती के विरोध करने पर युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर मारपीट शुरू कर दी।

भूतनाथ मंदिर के पास सहारनपुर निवासी एक युवक ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की। जब विदेशी महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर पत्थर से हमला बोल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक भूतनाथ मंदिर के पास से रूस निवासी एक महिला पर्यटक गुजर रही थी। एक युवक महिला पर्यटक से पहले बातचीत कर दोस्ती करने का प्रयास करने लगा। महिला पर्यटक युवक को नजर अंदाज कर मौके से निकलने लगी। लेकिन युवक ने उसका रास्ता रोक लिया।विरोध करने पर युवक ने पत्थर से विदेशी महिला पर हमला बोल दिया पर्यटक के साथ छेड़छाड़ पर उतारू हो गया जिससे वह घायल हो गई।

ADVERTISEMENT

आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर युवक जंगल की ओर भाग गया। मौके पर मौजूद लोग विदेशी महिला पर्यटक को उपचार के लिए लक्ष्मणझूला राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।वहीं घटना की सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने पुलिस टीम के साथ आरोपी खोजबीन के लिए अभियान चलाया। पुलिस को युवक भूतनाथ मंदिर के रास्ते के पास से जंगल में भागता हुआ दिखाई दिया।पुलिस ने जंगल में झाड़ियों में छिपे युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना पता उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ तहसील के तीतरो कस्बा निवासी अनुज बताया है प्रभारी एसएसपी पौड़ी सुखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लज्जा भंग करने और हत्या से प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चार दिन पहले ऋषिकेश घूमने आया था और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक ही ठहरा था।



 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜