UP News : नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे की बैरक में औचक छापेमारी
UP News : उमेश पाल हत्याकां डके बाद सेलगातार जेलों से मिल रहे अतीक के परिवार कनेक्शन को देखते हुए प्रयागराज केंद्रीय कारागार नैनी में शुक्रवार को औचक छापेमारी की गई.
ADVERTISEMENT

UP Naini Jail news
प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
UP News : उमेश पाल हत्याकां डके बाद सेलगातार जेलों से मिल रहे अतीक के परिवार कनेक्शन को देखते हुए प्रयागराज केंद्रीय कारागार नैनी में शुक्रवार को औचक छापेमारी की गई. प्रयागराज के एडीएम सिटी, एसपी यमुनानगर, डीएसपी करछना नैनी थाने की फोर्स ने जेल में छापा डाला.

इस जेल की तनहाई बैरक में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से पुलिस ने पूछताछ की. उसके बैरक की कड़ाई से चेकिंग की गई. हालांकि, जेल के अंदर छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. पुलिस ने जेल में बंद खूंखार अपराधियों के बैरक में भी तलाशी ली. जेल के अंदर यह छापेमारी करीब 1 घंटे तक चली. उसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी वापस चले गए. जेल अधीक्षक के मुताबिक, यह रूटीन चेकिंग की गई थी.
ADVERTISEMENT
