मुर्ग मुसल्लम, तीतर बटेर की दावतें, अब जेल की दाल-रोटी चावल और चने का सहारा, क्या से क्या हो गए आज़म ख़ान!
UP NEWS AZAM KHAN SPECIAL: योगी सरकार के आने बाद आजम के दिन पलटने लगे। एक के बाद एक केस खुलते गए। आजम के जलवों पर ग्रहण लग गया। फिलहाल उनके ऊपर इतने मामलों की कायमी है कि शायद वो खुद भी गिनती करते करते थक जाएं।

फाइल फोटो
Advertisement