Sukesh Chandrashekhar: सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका में जज के ऊपर आरोप लगाया
Sukesh Chandrashekhar: पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की याचिका पर सुनवाई से इनकार किया
ADVERTISEMENT

Sukesh Chandrashekhar: दिल्ली (Delhi) के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में महाठग सुकेश को पेश किया गया. मनी लॉन्ड्रिग केस (Money Laundering Case) में उसकी पेशी हुई है. वही कोर्ट ने सुकेश की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी है. 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिग केस को लेकर सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका दायर कर मामले को किसी दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की मांग की. सुकेश ने अपनी याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही आज पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश द्वारा याचिका दाखिल करने पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई. कोर्ट ने आज ये भी साफ कहा कि आरोपी को पाठासीन अधिकारी पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.
Sukesh Chandrashekhar:इसके साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी है. जानकारी है कि मंगलवार को भी सुकेश की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई थी. सुकेश पर मनी लॉन्ड्रिग और फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ की धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप हैं. सुकेश पर रेलिगेयर कंपनी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने के भी बड़े आरोप हैं.
ADVERTISEMENT
