Rajasthan News: होली पर लोग पी गए 113.25 करोड़ की शराब

ADVERTISEMENT

Rajasthan News: होली पर लोग पी गए 113.25 करोड़ की शराब
Social Media
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान में नए साल के सेलिब्रेशन के मुकाबले होली (Holi) पर रिकॉर्डतोड़ शराब (Liquor Supply) की बिक्री हुई. इस बार होली पर शराब बिक्री के जो आंकड़े जारी हुए हैं वो आपको चौंका देंगें. जहां होली और धुलंडी पर शराबी 113.25 करोड़ रुपए की शराब गटक गए जो अब तक का रिकॉर्ड हैं. जबकि इस साल के स्वागत में ही 111 करोड़ रुपए की शराब परोसी गई. होली का जश्न चरम पर रहा या यूं कहें कि सिर चढ़कर बोला. क्योंकि देसी हो या विदेशी पर्यटक होली के जश्न में चूर दिखा. राजस्थान में होली-धुलंडी के मौके पर जमकर जाम छलके जो रिकॉर्ड बन गए. होली पर्व को देखते हुए शराब का पुरा स्टॉक धुलंडी से तीन दिन पहले ही उठा लिया गया. क्योंकि धुलंडी के दिन गोदामों से सप्लाई बंद थी. 

Rajasthan News:  आबकारी विभाग से मिली रिपोर्ट देखे तो 4, 5 और 6 मार्च को रिटेल शॉप संचालकों ने गोदामों से 113.25 करोड़ की शराब उठाई गई. आबकारी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक होली पर 46 फीसदी तो केवल बीयर का स्टॉक था. जिसकी गर्मी बढ़ने के साथ ही बीयर की डिमांड बढ़ गई है. जिसके चलते न्यू ईयर के मुकाबले होली पर बीयर की खपत दो गुनी हुई है. वहीं अंग्रेजी शराब की बिक्री होली पर 58.34 करोड़ रुपए की हुई. जबकि न्यू ईयर पर 20 करोड़ की ही शराब पिछले साल 31 दिसंबर 2022 पर बिकी थी. तब प्रदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन 30 और 31 दिसंबर को करीब 111 करोड़ रुपए का स्टॉक गोदामों से उठा था. उसमें बीयर का हिस्सा केवल 18 फीसदी था, जबकि अंग्रेजी शराब का हिस्सा 70 फीसदी से ज्यादा था.

Rajasthan News:  वही जयपुर में होली पर शराब और रफ्तार की कॉकटेल में हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस ने जमकर क्लास लगाई.  होली पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए पुलिस की विशेष नाकेबंदी लगाई गई. जिससे की लोगों तक मैसेज चला जाए की वे शराब पीकर वाहन ना चलाए ना ही ओवर स्पीड या रैश ड्राइविंग करे. इस के बाद भी जयपुर पुलिस ने होली जश्न में चूर शराब पीकर आने वालों पर खास नजर रखी और उनके चालान भी काटे लेकिन फिर भी बाइक पर हुड़दंग मचाने वाले ने परेशान किया. लोग सेलिब्रेशन में ऐसे डूबे थे की ज्यादातर बाईक सवारों ने एक बाईक पर ही 3-4 सवारी बैठाकर वो भी बिना हेलमेट और खुलखुला शराब की बोतले भी लहराते दिखें. तो वही कारो के बोनट, खिड़की और ऊपरी हिस्से में शराब पीकर कोहराम मचाने वालों ने भी पुलिस को कई बार चकमा दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜