राजस्थान हाईकोर्ट के वकील का पेन चोरी, थाने में दर्ज हुई FIR, पेन की तलाश में जुटी पुलिस

ADVERTISEMENT

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

जयपुर से विशाल शर्मा की रिपोर्ट

Rajasthan Crime News: यूं तो पुलिस कोई क्रिमिनल केस दर्ज करने में हीलाहवाली करती है। जयपुर पुलिस के पास अब अजीबोगरीब केस आया है। कभी कुत्ता चोरी होने की FIR हो जाती है तो कभी जज साहब के बेटे का जूता खो की जांच की जा रही है। अब ताजा मामले में जयपुर के अशोक नगर पुलिस थाने में पेन चोरी का अनोखा केस दर्ज हुआ है। 

चैंबर चोरी हो गया पेन

कहा जा रहा है कि चोरी किया गया पेन बेशकीमती था ये पेन राजस्थान हाईकोर्ट के वकील का था। अब वकील साहब नें पुलिस में केस किया है तो पुलिस पेन की तलाश में जुटी है। दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण बलवदा का पेन चोरी हुआ है। 

ADVERTISEMENT

पेन की तलाश में जुटी पुलिस

ये पेन कोर्ट परिसर के ए-ब्लॉक से चोरी हुआ है। इस चैंबर में उनके साथ वकील मनोज चौधरी भी बैठते है। बात 23 अगस्त की है जब प्रवीण बलवदा के बेटे वकील मोहित बलवदा और पत्नी भावना करीब दोपहर 1 बजे बाद लंच करने गए थे। वापस लौटे तो अधिवक्ता मनोज चौधरी चैंबर में नहीं थे मोहित की जेब में रखा कीमती पेन गायब था। पुलिस पूरे मामले की तलाश कर रही है। वैसे यूं भी कहा जा रहा है कि ये झगड़ा चैंबर को लेकर है। 

    यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT