Atiq-Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों ने ली थी ऑटोमैटिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग?
UP Crime News: एक्सपर्ट्स को लगता है कि इन तीन लड़कों ने इस दुस्साहसिक काम को महज चंद दिनों की तैयारी और पहली बार गोली चला कर अंजाम नहीं दिया होगा, बल्कि इसके लिए उन्होंने लंबी तैयारी की होगी और कम से सैकडों राउंड की फायरिंग पैक्टिस के बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
.webp?width=200)
फायरिंग करते आरोपी
Advertisement