Rat Killing Case: एक चूहे के 'कत्ल' का मुकदमा, 30 पन्नों की चार्जशीट में दर्ज अनोखी दास्तां
Rat Killing Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं की अदालत में एक अनोखा मुकदमा दर्ज हुआ है जिसके फैसले पर सारे देश के साथ साथ पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है। ये मुकदमा एक चूहे के कत्ल का है जिसकी बाकायदा एक चार्जशीट भी पुलिस ने तैयार की है। हालांकि अभी तक इस मुकदमे की सुनवाई शुरू नहीं हुई है लेकिन जैसे ही ये मुकदमा शुरू होगा..यकीनन अपने आप में एक अनोखा फैसला सामने आएगा

बदायूं में एक चूहे की हत्या और अदालत में दर्ज हुआ कत्ल का मुकदमा
Advertisement