गुजरात में जाली दस्तावेजों से 29,000 से भी ज्यादा सिम कार्ड सक्रिय, 18 लोग गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कथित तौर पर जाली दस्तावेजों और इन गतिविधियों से अनजान लोगों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सिम कार्ड सक्रिय करने और बेचने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Over 29,000 SIM cards activated with forged documents in Gujarat, 18 arrested
Advertisement