Mass Shooting In Germany: जर्मनी के एक चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग, शहर में फैली दहशत, सात लोगों की मौत, पुलिस ने इलाका घेरा
Mass Shooting In Germany: जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में एक चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से समूचे जर्मनी में दहशत फैल गई। पुलिस ने चर्ज को चारो तरफ से घेर लिया। बताया जा रहा है कि गोली लगने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस का अंदाजा है कि इस वारदात में हमलावर भी मारा जा चुका है।

जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के एक चर्च में गुरुवार की रात अंधाधुंध फायरिंग हुई