मप्र : धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बॉलीवुड गायक बादशाह के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई
प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक बादशाह के कथित रूप से अभद्र बोलों वाले एक नये गाने में ‘‘भोलेनाथ’’ शब्द के इस्तेमाल के कारण धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए इंदौर के एक सामाजिक संगठन ने शुक्रवार को स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ADVERTISEMENT

Bollywood singer Badshah Update: प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक बादशाह के कथित रूप से अभद्र बोलों वाले एक नये गाने में ‘‘भोलेनाथ’’ शब्द के इस्तेमाल के कारण धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए इंदौर के एक सामाजिक संगठन ने शुक्रवार को स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एमजी रोड पुलिस थाने के प्रभारी संतोष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बादशाह के एक गीत को लेकर स्थानीय संगठन ‘‘परशुराम सेना’’ की ओर से शिकायत दी गई है और जांच के बाद इस पर विधिसंगत कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी इस शिकायत पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
इस संगठन से जुड़े वकील विनोद द्विवेदी ने आरोप लगाया कि बादशाह के नये गाने ‘‘सनक’’ के बोल गाली-गलौज से भरे हैं और इसमें एक स्थान पर ‘‘भोलेनाथ’’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा, 'बादशाह का यह गाना केवल हिंदू समुदाय नहीं, बल्कि पूरे सभ्य समाज के लिए आपत्तिजनक है।'
ADVERTISEMENT
चश्मदीदों ने बताया कि गाने से ‘आहत’ ‘परशुराम सेना’ से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने एमजी रोड पुलिस थाने के पास बादशाह के खिलाफ नारेबाजी भी की और 37 वर्षीय रैप गायक के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’, ‘डीजे वाले बाबू’ जैसे लोकप्रिय गीतों के गायक बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
