सोशल मीडिया का वीडियो बनाने के लिए लड़कों की टोली ने बरसाए ट्रेनों पर पत्थर!

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया का वीडियो बनाने के लिएलड़कों की टोली ने बरसाए ट्रेनों पर पत्थर!
social share
google news

ये मामला आगरा के बिलोचपुरा और राजा मंडी रेलवे ट्रैक का है । रेलवे ट्रैक पर करीब 10 से 15 नाबालिग लड़कों की टोली वीडियो बनाने पहुंची थी । वीडियो बनाने के दौरान सामने से ट्रेन आ गई ।

वीडियो को हिट करने के लिए लड़कों ने ट्रेन पर पथराव कर डाला । लड़कों के इस करतूत से गाड़ी संख्या 6527 और 2155 के इंजन और ऐसी कोच के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुए पथराव की वजह किसी को समझ नहीं आई लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों में दहशत फैल गई।

पथराव की खबर की इत्तिला आरपीएफ टीम को दी गई । सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई । मौके से ही आरपीएफ की टीम ने 10 लड़कों को पकड़ लिया । सभी को आरपीएफ के जवान थाने पर ले आए। लड़कों की कम उम्र को देखते हुए आरपीएफ टीम ने सभी के परिजनों को बुला लिया ।

ADVERTISEMENT

लड़कों की फोटो इंजन के ड्राइवरों को भेजी गई । इंजन के ड्राइवरों ने ट्रेन पर पथराव करने वाले तीन लड़कों की पहचान कर ली ।

इसके बाद आरपीएस टीम ने पकड़े गए 10 में से 7 लड़कों के परिजनों से माफीनामा लिखवाया और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया । जबकि ट्रेन पर पथराव करने वाले तीन नाबालिग लड़कों के खिलाफ आरपीएफ टीम ने रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।

ADVERTISEMENT

तीनों लड़के आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं । आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि 7 लड़कों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । जबकि 3 लड़कों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।

ADVERTISEMENT

मोबाइल पर वीडियो बनाने के चक्कर में ना जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और दूसरों की जान भी खतरे में डाल चुके हैं। लाइक और शेयर के चक्कर में लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं ।

दूसरा बेटा पैदा होने से खराब हो गई थी उसकी फिगर बच्चे को पीटने वाले वायरल वीडियो वाली मां ने बताई पुलिस को ये वजहपूरी दुनिया में वायरल हो गया तेंदुए और बिल्ली का ये 'महायुद्ध'उसने गंदा काम करने से मना किया तो गैंगरेप, वायरल वीडियो ने बांग्लादेश से लड़कियों की तस्करी का लाया सच, अब NIA करेगी जांच

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜