जींद के हॉस्टल में मर्डर, छात्रावास में 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही सहपाठी की चाकू घोंप कर हत्या की
Haryana Crime: हरियाणा के जींद जिले में स्थित एक स्कूल के छात्रावास में सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की उसके ही सहपाठी ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT

Haryana Crime: हरियाणा के जींद जिले में स्थित एक स्कूल के छात्रावास में सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की उसके ही सहपाठी ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गांव हैबतपुर स्थित एक स्कूल में गांव निर्जन निवासी रवि (15) का सोमवार देर शाम अपने एक सहपाठी से झगड़ा हो गया।
जींद के हॉस्टल में मर्डर
इस दौरान लड़के ने रवि के गले पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल रवि को नागरिक अस्पताल ले लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि झगड़े की वजह क्या थी ये पता नहीं चल सका है।
छात्र ने अपने ही सहपाठी की चाकू घोंप कर हत्या की
सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी रविंद्र ढांडा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
