Goldy Brar Exclusive Interview: 'हम सलमान खान को जरूर मारेंगे' - गोल्डी बराड़, सुनिए पूरा इंटरव्यू

ADVERTISEMENT

Goldy Brar Exclusive Interview with RArvind Ojha
Goldy Brar Exclusive Interview with RArvind Ojha
social share
google news

Goldy Brar Exclusive Interview : सिद्धू मूसे वाला के हत्यारे गोल्डी बराड़ से क्राइम तक संवाददाता अरविंद ओझा ने खास बातचीत की है। इंटरव्यू में आवाज गोल्डी की है, ऐसा हम क्लेम कर रहे हैं। इसमें गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या करने की बात कुबूल की है। आईए आपको बातचीत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

गोल्डी से सवाल - कनाडा पुलिस ने आपके ऊपर इनाम रखा हुआ है और आपको 25 वांटेड गैंगस्टर की लिस्ट में डाला हुआ हैं। क्यूं ?

जवाब - अरविंद जी इसके बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता, मैं तो यही कहूंगा की 17-18 साल का था, जब मैं कनाडा में बस गया था। कोई क्राइम नहीं किया, मुझे नहीं पता मुझे वांटेड क्यूं किया?, ना में वहां पर हूं 2-3 सालों से ना मैंने वहां रहकर कोई हरकत की, बिल्कुल आम बंदे की तरह जिंदगी व्यतीत करी है, अपनी मेहनत करी है, पता नहीं क्यों कर रहे हैं, किसलिए कर रहे हैं?

ADVERTISEMENT

सवाल - अभी सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ था पंजाब में और लारेंस बिश्नोई ने भी कहा कि आपका हाथ है, पंजाब पुलिस ने भी कहा, तो क्या सिद्धू मूसेवाला का मर्डर आपने ही करवाया?

जवाब - हां जी अरविंद जी, वो बात हमने पहले भी कबूल की है जी, हम वो चीज करते ही नहीं जो छुपानी पड़े। ठीक है जी। कोई चोर नहीं है जो चोरी करके छुपाएंगे, जो चीज करी है उसे छुपाने में कोई हर्ज नहीं है, बहुत सोच समझ के करी है जी। हमें नहीं लगता कि हमने कोई नाजायज काम किया जो छुपाएं, उसकी एवज में जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी हम देंगे पर जो जरुरी था हमने कर दिया जी।

ADVERTISEMENT

सवाल - क्यूं किया सिद्धू मुसेवाला का मर्डर, लारेंस तो जेल में था, आपने ही शूटर अरेंज किया, आप ही ने सारी चीजें कीं

ADVERTISEMENT

जवाब - बहुत बड़ा भाईचारा है, बहुत सालों की कुर्बानी के बाद, बहुत भाइयों की कुर्बानी के बाद भाईचारा जुड़ा है जी, जो करा है सारा भाईचारा करा है जी लारेंस ग्रुप -काला जठेड़ी ग्रुप ठीक है, मैं अकेला कुछ नहीं हूं करने वाला सारे भाइयों ने मिलकर करा है जी काम और इस काम का कोई एकाध वजह हो तो मैं बताऊ अरविंद जी आपको, इसके मल्टीपल वजहें हैं। जी ये एक अंहकार हुआ बिगड़ा हुआ जिसके पास पैसा जरुरत से ज्यादा था जिसके पास में पालिटिकल पावर, पुलिस की पावर जरूरत से ज्यादा थी जिसका misused कर रहा था, उसको सबक सिखाना जरुरी था जी उसको सबक सीखा दिया जी बस इतनी सी बात है जी, उसने कुछ हमारे पर्सनल नुकसान किए हैं, कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा जो माफी के लायक नहीं थी जो हमने सजा देनी थी हमने दे दी जी, जब सरकार ना इंसाफ करे भाई साहब अरविंद जी जब एक अमीर जिसकी कोरोडों मंथली इनकम है जिसके साथ SSP, DGP उठते-बैठते हैं जिसकी ऊपर तक पहुंच हैं ऐसे में अपने को कोर्ट से क्या इंसाफ मिलता तो हमने खुद न्याय कर दिया जी और इसका कोई एक रिजन नहीं है।

सवाल - एक उभरता हुआ सिंगर जिसके इतने चाहने वाले थे उसको मरवाने का कोई तो रिजन होगा, आपने कहा मल्टीपल रिजन थे, कोई तो एक रिजन होगा, ये भी बताया जाता है कि विक्की मिड्डुखेड़ा का आपके भाई गुरलाल बराड़ का मर्डर हुआ उसमें रोल था, आखिर क्या वजह थी की मर्डर करवाया

जबाव - देखो अरविंद जी इतने हैं, पर्सनल रिजन इतने हैं की में आपको डिटेल्स में बताने लग जाउं तो घंटा-डेड़ घंटा लग जाएगा तो में डेप्थ में नहीं जाउंगा, आपको एक दो मोटी मोटी सी बातें बता देता हूं जी जो मान लो प्रूव भी हो सकती हैं, अगर पुलिस प्रूव करना चाहे या आप पर्सनल तोर पर करना चाहो ना इंन्वेस्टिगेट करोगे तो चींजें छुपा नहीं सकता कोई, उन चीजों में जो दूसरे बंदे इन्वोल्व थे वो तो आज भी जिंदा हैं जी, सिद्धू जो उसके बंदे उसकी मदद कर रहे थे वो आज भी जिंदा है ना जी उनकी बारी तो अभी आई नहीं है। अगर कोई पुलिस वाला या आप जांच कर लो अगर झूठी निकने तो बता देना जी, हमारे दुश्मनों के साथ उनके बाईनेम हमारे भाईयों के मर्डर में हैं ठीक है, मैंने कई पत्रकारों को कॉल लगाया विक्की मिडुखेड़ा भाई के मर्डर के बाद,एक पत्रकार को फोन लगाया था सिद्दू के मरने के पहले की इसका सरेआम नाम आ रहा है, पुलिस कुछ नहीं कर रही है, कांग्रेस की गनरमेंट है इसकी CM के साथ उठनी बैठनी है इसकी DGP के लड़के के साथ उठनी बैठनी है, ये DGP की गाड़ी में बैठते हैं दारु पीके हर टाइम घूमते हैं इसको किसने पूछना था जी, हमने जोर लगाया हमारी जितनी अप्रोच थी कोई तो पूछो इसका नाम आया ये सरेआम घूम रहा है अफसरों के साथ किसी ने नहीं पूछा जी ठीक है, और विक्की मिडुखेड़ा का भाई अजय रोते रहा जी मीडिया में जा जाके की मेरे भाई को मरवाया है इसको कोई पूछता क्यों नहीं है, किसी ने नहीं पूछा जी उसको क्योंकि सरकार में DGP के लड़के के साथ उठनी-बैठनी थी CM के साथ इठनी-बैठनी थी

रिंदा भाई मुझे जानता है इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन मैं गलत के साथ सहमत नहीं या कोई ISI के साथ नहीं मालूम, कभी कभार हो जाती थी बात अब तो खैर जमाना हो गया


उनसे भी बात इसी से रिलेटेड हुई थी जी, ये सिद्धू ने कांटेक्ट किया था जी रिंदे भाई को किसी बंबीहा गैंग वाले बंदे के थ्रू करा होगा उस दौरान रिंदा भाई ने कहा था की इसको माफ कर दो इस से राजीनामा कर लो तो एक बारी राजीनामा हो भी गया था फिर उसने ऐसी हरकतें कर दीं की वो माफी के लायक नहीं थीं तो इसलिए उनसे दुबारा बात नहीं होती है की यार आप ने राजीनामा करवाया था लेकिन इसने फिर भी ऐसी गलतियां कर दीं जिस से हमारा नुकसान हो गया वो भाई भी सहमत थे की हां इसने गलतियां की हैं


सवाल - अब जो इंडियन एजेंसी है वो कहती है की आप पर आतंकवाद फैलाने का आरोप है, आप के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज है और ये भी बताया जा रहा है की आप खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर टारगेट किलींग करा रहे हैं, पंजाब में आतंकवाद फैला रहे हैं, पंजाब पुलिस ने आपके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है। पाकिस्तान में आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ आपकी मिलकर आप आतंकवाद फैला रहे हैं।

जवाब - हां जी मुझे नॉलेज है जी इसकी, पर बात ये है अरविंद जी की में नहीं सपोर्ट करता खालिस्तान को ठीक है और मैं स्पष्ट शब्दों में ये बात कहता हूं पूरी RESPONSIBILTY के साथ ठीक है, कुछ बंदे हैं जो इस चीज को जिनकी आइडियोलोजी ऐसी खालिस्तान को लेकर है उनके साथ मेरी कोई पर्सनल रिलेशन किसी पुराने टाइम में रहे हैं जी किसी भी व्यक्तिगत तौर पर रहे हैं पर इसका मतलब ये नहीं है की जी में उनकी आइडियोलोजी के साथ सहमत हूं जी, मैं तो सबसे बड़ा EXAMPLE यही कहता हूं जी

लारेंस भाई साहब हिंदू परिवार से हैं और पंजाब के निवासी हैं जी अबोहर में रहते हैं उनका भी उतना ही हक है जी पंजाब में जितना हमारा सिखो का है ठीक है, हम उनको कैसे कह दें की पंजाब छोड़ के बाहर चले जाओ खालिस्तान बनाना है और अरविंद जी बात ये है की जब तक जरुरत नहीं है मेरे को मैं पंजाब में रहा हूं ठीक है, सारे हमारे रिश्तेदार, खानदान हमारा पंजाब में रह रहा है, जितना मान-सम्मान सिखों को चाहिए उतना मिलता है जी, पंजाब में सबसे ज्यादामिलता है, सारे स्टेटों वाले करते हैं मान सम्मान इसमें कोई दो राय नहीं है ठीकहै, कुछ अफसरों ने कुछ लीडरों ने जिन्होंने धर्म के नाम पर मारा है हम उनके खिलाफ हैं किसी भी धर्म के खिलाफ चाहें हिंदू, मुस्लिम,सिख,इसाई..हमने उसको मरवाया जिसने सिख गुरु ग्रंथ साहब के साथ बअदबी करी थी इसका मतलब ये नहीं है की हम खालिस्तान के सपोर्ट में है जी ठीक है, मैं खासिल्तान के साथ सहमतन हीं हूं कहने को कोई कुछ भी कहता रहे।

सवाल - क्या आप ISI जो पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी है उसके साथ आपकी सांठ-गांठ हैं, क्या आप ISI के इशारे पर काम कर रहे हैं।  

जवाब - अरे नहीं भाई साबह ये अफवाहें बनाने को कोई कुछ भी बना दे, हमें हर तरह के बंदे अप्रोच करते हैं जी इसमें कोई दो राय नहीं है पर क्या करना है क्या नहीं करना है वो हमें पता है जी ठीक है। हमें जिस काम को करने की जरुरत नहीं है हम नहीं करेंगे और जो हम कर सकते हैं वो हन करेंगे और उन लोगों को जिन्होंने बम धमाके करना रखे हैं पूरे देश में उनके दोस्त नहीं हैं कभी हमारा अगर नाम आएगा तो उनको मारने में आएगा,  

दाउद के साथ भी हमारा नाम जोड़ रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है, उन्होंने अप्रोच करी होगी पर हमवे कभी उनसे कोई भी कनेक्ट नहीं किया ना हम करेंगे ना ही हमारा उनके दोस्तों के साथ कभी नाम आया ना आएगा अगर कभी नाम आएगा तो इनको मारने वालों के साथ आएगा, दोस्ती कभी नहीं

ISI के साथ हमारा कभी नाम नहीं आएगा, करने को तो दुनिया अप्रोच करती है जी पर हमारी मर्जी हमें किसके साथ क्या करना है और किसके साथ क्या नहीं करना है। कभी नाजायज काम नहीं करेंगे, जिनके साथ हमारी दुश्मनी है वो है, लोग कहते हमने सिद्धू को पब्लिसिटी के लिए मरवा दिया अगर ऐसा करना होता तो उसका करते जो अलर्ट रहता है या जिसको थ्रेट और बाम्बे में भाई साहब सारे एक्टर अकेले अकेले चलते हैं करना होता उन पर करते....आप सिद्धू मुसेवाला का चुनाव प्रचार का विडियो निकलवा लो मैं दावा करता हूं जो बंदे हमारे भाइयों के मर्डर में बाइ-नेम आरोपी हैं वो इसके घर पर रहते थे, इसके साथ इनकी गाडियों होते थे इसकी रैली में होते थे भाई साहब...

सवाल - इसका मतलब ये नहीं है की आप कानून को अपने हांथ में लेंगे और भी तरीके हैं पुलिस के पास जाते रोक्ट के पास जाते कोर्ट में जा सकते थे...

जवाब - हमने वो सब किया जो कर सकते थे, मैं 15 अगस्त 2017 को बाहर आ गया था जी इंडिया से और 11 अक्टूबर 2020 को मेरे भाई विक्की की डेथहुआ थी उसका मर्डर हुआ था टीकहै....तब तक कोई एक बंदा प्रूव कर दे की मैंने किसी को फोन करके गाली भी दी है कभी, कभी मैंने किसी से फिरौती मांगी, कुछ भी,,,मैं भी बाहर भैटकर फिरौती के लिए कॉल कर सकता था लेकिन मैंने रोज 18 घंटा काम किया है मेहनत करके रोटी खाई है, एक सीधी साधी जिंदगी जिना चाहते थे पर जब मेरे भाई को नाजायज मार दिया......

सवाल - अभी तिहाड़ जेल में मर्डर हुआ टिल्लू ताजपुरिया का आपने क्लेम किया की आपने मरवाया है...

जवाब - वो हमारे भाई हैं जी
उनसे भी बात इसी से रिलेटेड हुई थी जी, ये सिद्धू ने कांटेक्ट किया था जी रिंदे भाई को किसी बंबीहा गैंग वाले बंदे के थ्रू करा होगा उस दौरान रिंदा भाई ने कहा था की इसको माफ कर दो इस से राजीनामा कर लो तो एक बारी राजीनामा हो भी गया था फिर उसने ऐसी हरकतें कर दीं की वो माफी के लायक नहीं थीं तो इसलिए उनसे दुबारा बात नहीं होती है की यार आप ने राजीनामा करवाया था लेकिन इसने फिर भी ऐसी गलतियां कर दीं जिस से हमारा नुकसान हो गया वो भाई भी सहमत थे की हां इसने गलतियां की हैं


सलमान खान को लेकर भी गोल्डी ने मुंह खोला।

सवाल - लारेंस जेल में है जो जानकारी मिली है की आपने शूटर भेजे थे सलमान खान को मारने के लिए मुंबई, मुंबई में फार्म हाउस की रेकी हुई, कम से कम 3 बार भेजे, आपने भेजा सलमान को मारने के लिए क्या ये सही है

जवाब - हम मारेंगे जी उसको मारेंगे जरूर मारेंगे, उसने बिश्नोई समाज की बेअदबी करी है, काले हिरण का शिकार करा है जिसे बिश्नोई समाज पवित्र मानता है जैसे हिन्दू देवी देवता को और सिख गुरु ग्रंथ साहब को मानते हैं,

उसको माफी मांगने को बोला था भाई साहब (लारेंस) ने उसने माफी नहीं मांगी, कभी समय आएगा बाबा ने दया करी तो उसका अहंकार तोड़ेंगे

सवाल - आपने साल 21-22 में सिद्धू मुसावला के बाद सलमान पर हमले के लिए शूटर भेजे थे, दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था, कितनी बार हमले की कोशिश की

जवाब - हम आपको पहले भी कह रहे हैं जी की सलमान खान की अकेले की बात नहीं है जो भी हमारे दुश्मन हैं जब तक हम जिंदा हैं अपने कोशिश करते रहेंगे नहीं तो हमारे बाद हमारे भाई लोग लगे रहेंगे

वो (सलमान) हमारा टारगेट है इसमें कोई दो राय नहीं है

कितनी बार भेजे थे ये आप छोड़ दो, हम कोशिश करते हैं जब कामयाब होगी आपको पता लग जायेगा,
तिहाड़ टिल्लू ताजपुरिया मर्डर-

सवाल - अभी तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ और आप ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली 


जवाब - वो हमारे भाई हैं जी जिन्होंने टिल्लू ताजपुरिया को मारा, गोगी हमारा भाई था उसकी मौत का हम सबको दुख था हम सारे बदला लेना चाहते थे उन भाइयों को मौका मिला उन्होंने मौके पर चौका मार दिया, सारे भाइयों की जय जयकार कर दी, जो गोगी भाई का बदला था वो पूरा हो गया
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...