Atiq on the Way to Prayagraj: डरे हुए डॉन ने कहा, मीडिया की वजह ज़िंदा हूं, कैमरे न होते तो क़त्ल हो जाता
Atiq on the Way to Prayagraj: प्रयागराज हत्याकांड में उमेश पाल की हत्या के आरोपी और उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद इस वक़्त पुलिस के काफिले के साथ 1300 किलोमीटर के सफर पर है। पुलिस उसे हत्याकांड का आरोपी बनाकर प्रयागराज कोर्ट में पेश करना चाहती है। लेकिन रास्ते में ही अतीक ने मीडिया को शुक्रिया कहा और बताया कि अगर वो जिंदा है तो मीडिया की वजह से। अतीक ने कहा मीडियागीरी तो कब की खत्म हो गई। उसका परिवार बर्बाद हो चुका है।

मीडिया की गाड़ियों के घेरे में आगे बढ़ता काफिला। इसी गाड़ी में है यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद
Advertisement