बिजनौर में स्कूल बस नहर में गिरी, प्राइमरी स्कूल के 11 बच्चे घायल, एक की मौत
Bijnor Accident News: बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने से करीब 12 बच्चे घायल हो गये जिनमें से उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT

Bijnor Accident News: बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने से करीब 12 बच्चे घायल हो गये जिनमें से उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बुधवार को थाना स्योहारा क्षेत्र में लगभग डेढ़ बजे गांव सदाफल के एक निजी स्कूल की बस बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी।
स्कूल बस के अनियंत्रित होकर नहर में गिरी
इसी दौरान अलियारपुर के पास गड्ढे से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पोषक नहर में गिरकर पलट गयी। एसपी ने बताया कि बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे और सभी को नहर से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में करीब 12 बच्चे घायल हो गये। घायल बच्चों का आस-पास के निजी चिकित्सकों से उपचार कराया गया।
बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे
उपचार के दौरान इनमें अलियारपुर के रहने वाले लक्की (आठ) की मौत हो गयी। सभी बच्चे प्राइमरी स्कूल के छात्र थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही ग्रामीण और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने बाद में बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकलवाया। एसपी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
