पटना में सीमेंट व्यापारी की गोली मार कर हत्या, अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यापारी घायल
Bihar Crime News: पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके का देर शाम एक बिजनैसमेन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके साथ ही एक दुकानदार और घायल हो गया है.
ADVERTISEMENT

Bihar Crime News: बिहार के पटना में मौत का खेल रुक ही नहीं रहा है. पटना में आए दिन मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे है. यह ताजा मामला रामकृष्णा नगर थाना इलाके के कछुआरा में बाबा जगमोहन आश्रम के पास का है. जहां आदित्य आयरन एन्ड सीमेंट के दुकानदार रंजन कुमार की देर शाम को तीन गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी है. इसके साथ ही एक और दुकानदार के हाथ में गोली लगी है. जिसका इलाज नजदीकी नर्सिंग होम में चल रहा है.
चुनाव में नाम वापस ना लेन के कारण मारा
परिजनों ने बताया की 2021 के मुखिया चुनाव के टाइम से मुन्ना सिंह ,पिंटू सिंह ,कुंदन सिंह ,अनुरोध सिंह और पवन सिंह के साथ रंजिस चल रही थी. चुनाव के टाइम से मृतक रंजन कुमार को चुनाव में लड़ने से मना किया जा रहा था. इन्ही लोगो के द्धारा जब रंजन कुमार ने चुनाव से अपना नाम वापस नहीं लिया तब से ही इनकी हत्या करने की कोशिश चल रही थी. हालांकि, इस मुखिया चुनाव में तीसरे आदमी की जीत हुई.
पुरानी रंजिश में हत्या
आज उन अपराधियों ने अपने मंसूबे को अंजाम दे दिया. मृतक के बड़े भाई संजीव कुमार ने कहा की यह निर्मम हत्या है, जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. वहीं पुलिस का कहना था की बिजनेसमैन की देर शाम हत्या कर दी गई है. परिजनों ने कुछ लोगो का नाम इस हत्या कांड को अंजाम देने के मामले में बताया है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT
