150 गाड़ियों के काफिले संग पेशी के लिए आया ओसामा, बाहुबली बाप के नक्शे कदम पर चलता दिखा शहाबुद्दीन का बेटा
Bahubali Shabuddin son osama : बिहार के बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चलता दिखाई दिया जब उसे मोतिहारी कोर्ट में पेश किया गया तो उसकी गाड़ी के साथ 150 गाड़ियों का काफिला चल रहा था।
ADVERTISEMENT

Bihar Crime: बिहार ने बाहुबली शहाबुद्दीन का रुतबा और रुआब तो अच्छी तरह से देखा है। शहाबुद्दीन की दरिंदगी के किस्से तो अक्सर सुनाए जाते हैं। लेकिन अब बिहार शायद आने वाले दिनों में बाहुबली शहाबुद्दीन पार्ट टू भी देखने वाला है, क्योंकि शहाबुद्दीन के लड़के के लक्षण अब लोगों को दिखने लगे हैं तभी तो लोग कहने लगे कि लगता है बेटे के पैर में बाप का जूता फिट आ गया।
मोतिहारी में फायरिंग कांड
सबसे ताजा मामला देखने में आया मोतिहारी में हुई फायरिंग कांड। असल में मोतिहारी की मशहूर रानी कोठी पर हुई फायरिंग मामले में बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जब कोर्ट में पेश किया गया तो वहां ओसामा में लोगों को शहाबुद्दीन के लक्षण नज़र आए। क्योंकि कोर्ट में पेशी के लिए ओसामा एक दो नहीं पूरी 150 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुँचा था। कहा तो यही जा रहा है कि अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए बेटे ओसामा ने अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है।
गुंडे का बेटा गुंडा
कहा भी तो यही जाता है कि एक्टर का बेटा एक्टर, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, कारोबारी का बेटा कारोबारी और गुंडे का बेटा गुंडा ही बनता है। देखा भी यही जाता है कि बच्चे अपने पिता के नक्शे कदम पर ही चलने की कोशिश करते हैं। क्योंकि जैसी परवरिश वैसा ही परिणाम देखने को मिलता है। ऐसे में शहाबुद्दीन का बेटा अलग नहीं हो सकता।
ADVERTISEMENT
गुंडागर्दी और तोड़फोड़ की वारदात
बिहार के बाहुबली सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम मोतिहारी की जानी मानी रानी कोठी पर हुई फायरिंग के सिलसिले में जुड़ा। रानी कोठी पर फायरिंग के अलावा गुंडागर्दी और तोड़फोड़ की वारदात के सिलसिले में पुलिस ने ओसामा को नामजद किया था और बुधवार को उसकी कोर्ट में पेशी होनी थी। ओसामा की पेशी के सिलसिले में कोर्ट के बाहर पुलिस का अच्छा खासा बंदोबस्त किया गया था।
150 गाड़ियों के काफिले संग पहुँचा कोर्ट
लेकिन जब सिवान से पुलिस ओसामा को लेकर मोतिहारी पहुँची तो आलम देखकर कोर्ट के बाहर मौजूद तमाम पुलिस का अमला हैरत में पड़ गया क्योंकि ओसामा की वैन के साथ पूरा 150 गाड़ियों का काफिला चल रहा था। इतनी बड़ी तादाद में गाड़ियों का काफिला देखकर मोतिहारी पुलिस का सिर चकरा गया। हालांकि कोर्ट से बहुत पहले ही पुलिस ने पिपरा कोठी के पास सी इस काफिले को रोक लिया था। इसके बाद कैदी वाहन से ओसामा को कोर्ट तक लाया गया, और मजिस्ट्रेट के सामने उसकी पेशी करवाई।
ADVERTISEMENT
बहन की ससुर के लिए की गुंडई
ओसामा पर इल्जाम है कि उसने अपने गुंडों के साथ मोतिहारी की रानी कोठी पर जमकर तांडव मचाया। ये कोठी ओसामा के बहनोई की है। लेकिन ओसामा ने अपनी बहन के ससुर इफ्तेखार अहमद के हक में अपने गुंडों के साथ जमकर बवाल किया था। ओसामा के गुंडों ने वहां मौजूद कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और कोठी की एक बाउंड्री वाल भी तोड़ दी। इसके अलावा कोठी के बाहर कई राउंड फायरिंग की भी खबर है। उसके बाद ही पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी और उसमें ओसामा को नामजद करवाया गया था।
ADVERTISEMENT
राजस्थान से हुआ गिरफ्तार
इस शिकायत के बाद से ही पुलिस को ओसामा की तलाश थी। जबकि दस्तावेजों के मुताबिक ओसामा उस वारदात के बाद से अपने कुछ साथियों संग फरार हो गया था। इसके बाद पिछली 16 अक्टूबर को ओसामा को राजस्थान की कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ शांति भंग यानी धारा 151 का केस दर्ज हुआ। और उसके साथ तीन लोगों को और गिरफ्तार किया गया था।
ADVERTISEMENT
