क्या अतीक की धमकी ने ही ले ली उसकी जान? सिर्फ 48 घंटे पहले कही थी माफिया ने ये बात!
Atiq and Ashraf Murder : प्रयागराज में अतीक और अशरफ को मारने के बाद कई सवालों ने सिर उठाया लेकिन एक सवाल ऐसा है जिस पर हर कोई सोचने पर मजबूर हो सकता है वो ये कि क्या अतीक के मुंह से निकले अल्फाज ने ही उसकी जान ली। क्या अतीक की धमकी ने ही उसकी मौत पर मुहर लगा दी...तो फिर वो कौन है जिससे अतीक असल में बदला लेना चाहता था?

अतीक के कहे शब्दों ने लगाई उसकी मौत पर मुहर?
Advertisement