नेता के इशारे पर हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या? सुपारी के पीछे सियासी हाथ होने की ये है चौंकानेवाली वजह
Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद दोनों को सुपुर्देखाक कर दिया गया है। लेकिन कई सवाल जिंदा हो गए हैं। और उन्हीं सवालों के बीच एक अंदाजा हरेक की जुबान पर है कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई सियासी हाथ तो नहीं, कहीं किसी सियासतदां ने तो अपने राज फाश होने के डर से अतीक और अशरफ की सुपारी दे दी?

अतीक और अशरफ की सुपारी देने वालों के लिए कयासों का सिलसिला तेज
Advertisement