एक हथकड़ी में इसलिये जकड़े थे अतीक अहमद और अशरफ के हाथ, 40 सेकंड में चली थीं 18 गोलियां!
Atiq Ahmad and Ashraf Handculf: शनिवार की रात यानी 15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ 40 सेकंड में चली 18 गोलियों का शिकार हो गए, मगर एक उस हथकड़ी ने अचानक कई सवालों को खोल दिया जिस एक हथकड़ी में अतीक और अशरफ को जकड़ा गया था। मगर इससे भी बहुत पहले कोर्ट में हथकड़ियों को लेकर अशरफ की तरफ से एक सवाल उठाया गया था कि जब तक वो कोर्ट में दोषी साबित नहीं हुआ तब उसे पुलिस ने क्यों हथकड़ियों में जकड़ा।

एक ही हथकड़ी में जकड़े थे अतीक और अशरफ
Advertisement