Asad Encounter Update: असद के एनकाउंटर के बाद अब STF के टारगेट पर है ये शूटर, पांडे जी को साथ लेकर गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ़ने निकलेगी पुलिस
Asad Encounter Update: प्रयागराज हत्याकांड के 49 वें दिन पुलिस ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद अब बचे हुए बमबाज गुड्डू शूटर पर निशाना साधा है। खुलासा है कि इस फरार मुल्जिम का सुराग पुलिस को मिल गया है। पुलिस को वो शख्स पकड़ में आ गया है जिसने झांसी में गुड्डू मुस्लिम की मदद की थी लिहाजा उसे साथ लेकर पुलिस अब गुड्ड् मुस्लिम की तलाश में निकलेगी।

असद और गुलाम को मारने के बाद अब पुलिस ने साधा हैै अतीक के इस खास शूटर पर निशाना
Advertisement