One Script, Two Encounter Three Years: तीन सालों में दो बड़े एनकाउंटर की एक जैसी स्क्रिप्ट एक ही अफसर ने लिखी!
Asad Encounter Effect: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने तीन सालों में जिन दो बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया उन्हें लिखने वाला एक ही अफसर है जिसने दोनों एनकाउंटर की स्क्रिप्ट बिलकुल एक जैसे तरीके और एक जैसे अंदाज में लिखी। बस बदला है तो वक्त तारीख जगह और किरदार। तीन साल पहले हुए एनकाउंटर पर तब भी सवाल उठे थे...और सवाल अब भी उठ रहे हैं।

असद और विकास दुबे के एनकाउंटर की मिलती जुलती कहानी
Advertisement