नवी मुंबई में 10 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

नवी मुंबई में 10 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
Maharashtra Police Seized Drugs
social share
google news

Maharashtra Police Seized Drugs: महाराष्ट्र पुलिस ने नवी मुंबई में 10 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ रखने के आरोप में एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस के 'मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ' ने बृहस्पतिवार को उल्वे इलाके में आरोपी को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा था।

उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 100 ग्राम प्रतिबंधित मेथाक्वलोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि उल्वे इलाके में रहने वाला 36 वर्षीय आरोपी पश्चिम अफ्रीका के गिनी-बिसाऊ का निवासी है और उसके पास भारत में रहने के लिए वैध पासपोर्ट एवं वीजा नहीं है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ 'स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम' (एनडीपीएस), 'पासपोर्ट अधिनियम' और विदेशी नागरिक अधिनियम' के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜