भारतीय टेक बाजार में इन दिनों यूएसबी कंडोम के नाम की चर्चा हो रही है
USB CONDOM | सांकेतिक तस्वीर
साथ ही, इसकी डिमांड भी होने लगी है. हालांकि, ये मूल कंडोम से पूरी तरह अलग हैं
USB CONDOM
यूएसबी कंडोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन की सेफ्टी और डाटा सिक्योरिटी के लिए किया जाता है
USB CONDOM
सवाल: क्या होता है USB कंडोम? जवाब: USB कॉन्डम को USB डेटा ब्लॉकर भी कहा जाता है
USB CONDOM | सांकेतिक तस्वीर
ये एक ऐसा डिवाइस है जो स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल किया जाता है
USB CONDOM
ये यूजर के डेटा को जूस जैकिंग से बचाता है. ये देखने में पेन ड्राइव के जैसा नजर आते हैं
USB CONDOM
सवाल: जूस जैकिंग क्या होती है? जवाब: जूस जैकिंग एक तरह का साइबर या वायरस अटैक होता है
USB CONDOM
जिसमें साइबर क्रिमिनल पब्लिक प्लेस पर इस्तेमाल होने वाले यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके फोन, टैबलेट या अन्य डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल करके डेटा चुरा लेते हैं
Cyber Crime | Social Media
किन स्थानों पर हो सकती है जूस जैकिंग? जवाब: इन दिनों पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड्स यहां तक की होटल के अंदर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की जगह यूएसबी पोर्ट होते हैं