राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत एक बार फिर चर्चा में हैं.दरअसल, बीते दिनों प्रदेश के चर्चित कृपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा करने और वांछित बदमाशों को सलाखों के पीछे तक पहुंचाने में राजावत की मुख्य भूमिका रही.उन्हें एनकाउंटर करते और फिर मिनटों में बिना किसी को सफाई दिए अगले मिशन पर जाते देखते हैं.सोहराबुद्दीन एनकाउंटर टीम में शामिल रहे हिमांशु सिंह राजावत.एनकाउंटर के बाद हिमांशु को 7 साल 3 महीने जेल में काटने पड़े.मुंबई की स्पेशल कोर्ट से साल 2018 में हिमांशु बाइज्जत बरी हुए.सुपर कॉप नाम से मशहूर हिंमाशु अब राजस्थान के सागवाड़ा में तैनात हैं.वह यहां थानाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाल रहे हैं.यही नहीं, कुख्यात लाला गैंग का खात्मा करने वाले हिमांशु एक नई मुहिम से भी जुड़े हुए हैं
राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत एक बार फिर चर्चा में हैं.दरअसल, बीते दिनों प्रदेश के चर्चित कृपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा करने और वांछित बदमाशों को सलाखों के पीछे तक पहुंचाने में राजावत की मुख्य भूमिका रही.उन्हें एनकाउंटर करते और फिर मिनटों में बिना किसी को सफाई दिए अगले मिशन पर जाते देखते हैं.सोहराबुद्दीन एनकाउंटर टीम में शामिल रहे हिमांशु सिंह राजावत.एनकाउंटर के बाद हिमांशु को 7 साल 3 महीने जेल में काटने पड़े.मुंबई की स्पेशल कोर्ट से साल 2018 में हिमांशु बाइज्जत बरी हुए.सुपर कॉप नाम से मशहूर हिंमाशु अब राजस्थान के सागवाड़ा में तैनात हैं.वह यहां थानाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाल रहे हैं.यही नहीं, कुख्यात लाला गैंग का खात्मा करने वाले हिमांशु एक नई मुहिम से भी जुड़े हुए हैं