नेपाल प्लेन क्रैश हादसे ने देशभर को हैरान कर दिया है. इस हादसे में सिंगर नीरा छन्त्याल की मौत हो गई है..दूसरी तरफ 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का अंत रविवार को हुआ.इस इवेंट में हरनाज संधु ने सुष्मिता सेन को दिया ट्रिब्यूट दिया..बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारे फिल्म रैप में..रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं..ऐसे में प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया..महीनेभर पहले ही नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था.
नेपाल प्लेन क्रैश हादसे ने देशभर को हैरान कर दिया है. इस हादसे में सिंगर नीरा छन्त्याल की मौत हो गई है..दूसरी तरफ 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का अंत रविवार को हुआ.इस इवेंट में हरनाज संधु ने सुष्मिता सेन को दिया ट्रिब्यूट दिया..बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारे फिल्म रैप में..रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं..ऐसे में प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया..महीनेभर पहले ही नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था.