सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम पैरोल पर बाहर आते ही सुर्खियां बटोरने लगा. .राम रहीम ने 23 जनवरी को तलवार से केक काटा. ये मौका था डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन का. .शाह सतनाम ने ही राम रहीम ने डेरा की गद्दी सौंपी थी. केक काटने का वीडियो बागपत स्थित बरनावा डेरे का है. .रेप और हत्या का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. वह पिछले 14 महीने में चौथी बार पैरोल पर बाहर आया है. .21 जनवरी को उसे 40 दिन की पैरोल मिली है. बाहर आने के बाद राम रहीम ने 5 घंटे तक ऑनलाइन सत्संग किया. .इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के OSD, भाजपा के सासंद-विधायक भी जुड़े थे. .तलवार से केक काटने के दौरान राम रहीम ने बयान दिया कि इस तरह से जश्न मनाने का मौका 5 साल बाद मिला है. . राम रहीम ने कहा कि मुझे कम से कम 5 केक काटने चाहिए. यह पहला केक है. इसलिए इसे खास बना दिया है. .कहते हैं राम रहीम को पैरोल देने के लिए हरियाणा सरकार ने अप्रैल 2022 में कानून बदल दिया था. अब ये 2 बार में 70 दिनों की पैरोल ले सकता है..जादू परी सुहानी
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम पैरोल पर बाहर आते ही सुर्खियां बटोरने लगा. .राम रहीम ने 23 जनवरी को तलवार से केक काटा. ये मौका था डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन का. .शाह सतनाम ने ही राम रहीम ने डेरा की गद्दी सौंपी थी. केक काटने का वीडियो बागपत स्थित बरनावा डेरे का है. .रेप और हत्या का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. वह पिछले 14 महीने में चौथी बार पैरोल पर बाहर आया है. .21 जनवरी को उसे 40 दिन की पैरोल मिली है. बाहर आने के बाद राम रहीम ने 5 घंटे तक ऑनलाइन सत्संग किया. .इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के OSD, भाजपा के सासंद-विधायक भी जुड़े थे. .तलवार से केक काटने के दौरान राम रहीम ने बयान दिया कि इस तरह से जश्न मनाने का मौका 5 साल बाद मिला है. . राम रहीम ने कहा कि मुझे कम से कम 5 केक काटने चाहिए. यह पहला केक है. इसलिए इसे खास बना दिया है. .कहते हैं राम रहीम को पैरोल देने के लिए हरियाणा सरकार ने अप्रैल 2022 में कानून बदल दिया था. अब ये 2 बार में 70 दिनों की पैरोल ले सकता है..जादू परी सुहानी