एक आईपीएस की जिंदगी से जुड़ी ये असली कहानी सुनकर हर कोई हैरान है. बिहार में इस समय DIG हैं. नाम है शिवदीप वामनराव लांडे.

CrimeTak | Instagram

 अपनी जिंदगी को लेकर लिखी एक किताब में IPS शिवदीप वामनराव लांडे ने कहा है कि कैसे वह बचपन में अपने पिता की हत्या करना चाहते थे.

CrimeTak | Instagram

वो बचपन में ही अपना घर छोड़कर भाग जाना चाहते थे. किताब में अपनी मां के संघर्ष को बताया है.

CrimeTak | Instagram

शिवदीप वामनराव लांडे ने Women Behind The Lion किताब का विमोचन किया है. इसमें उनकी कहानी है.

CrimeTak | Instagram

किताब में लिखा है कि जिसे बचपन में लगता था कि उसे पति का मर्डर कर देना चाहिए आज वो पुलिस अफसर है.

CrimeTak | Instagram

शिवदीप लांडे अभी बिहार के सहरसा रेंज के डीआईजी हैं. इस किताब में उन्होंने एक मां के समर्पण और संघर्ष के बारे में बताया है.

CrimeTak | Instagram

शिवदीप लांडे ने बताया कि कैसे वह एक निम्न घर से ताल्लुक रखने के बावजूद भी अपने संघर्ष से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

CrimeTak | Instagram

शिवदीप लांडे की गिनती बिहार के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है. शिवदीप लांडे वैसे तो बिहार कैडर के आईपीएस अफसर हैं, लेकिन पिछले 5 साल से महाराष्ट्र तैनात थे.

CrimeTak | Instagram

शिवदीप लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर तैनात थे, तब उनका तबादला महाराष्ट्र कैडर के लिए हो गया था.

CrimeTak | Instagram

बिहार वापसी तक वह महाराष्ट्र एटीएस में डीआईजी के पद पर पहुंच चुके थे. उन्हें बिहार के सहरसा रेंज का डीआईजी बनाया गया है.

CrimeTak | Instagram