यूक्रेन से बेहद ही दुखद खबर आई है. ये खबर है भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगादौर (Naveen Shekharappa) की मौत की.

CrimeTak | Instagram

ये छात्र नवीन (Naveen Shekharappa) मूलरूप से कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के होम टाउन हावेरी जिले का रहने वाला था.

CrimeTak | Instagram

छात्र नवीन (Naveen Shekharappa) यूक्रेन के खारकीव यूनिवर्सिटी में MBBS में फोर्थ ईयर की पढ़ाई करता था.

CrimeTak | Instagram

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि, 'गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई.

CrimeTak | Instagram

भारतीय छात्र नवीन (Naveen Shekharappa) का कर्नाटक में 2 अगस्त 2000 में जन्म हुआ था. इस समय वो महज 21 साल का था.

CrimeTak | Instagram

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खारकीव में रूसी सैनिक 1 मार्च की सुबह अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे. उस समय नवीन शेल्टर से बाहर कुछ सामान लेने स्टोर गया था.

CrimeTak | Instagram

नवीन जब रास्ते में थे तभी फायरिंग में मौत हो गई. इस दुखद खबर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नवीन के परिवार से फोन पर बात की.

CrimeTak | Instagram