दुनियाभर में ऑनलाइन फ्रॉड और बैंक फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई हैं. स्कैमर्स की नजर अब WhatsApp पर भी है.

CrimeTak | Instagram

इस स्कैम से फ्रॉडस्टर आपके पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स को हासिल कर लेते हैं.

CrimeTak | Instagram

इस स्कैम से बैंक और कार्ड डिटेल्स भी स्कैमर्स के पास सोशल इंजीनियरिंग मैथेड से पहुंच जाता है.

CrimeTak | Instagram

हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस स्कैम को पहले किसने रिपोर्ट किया था.

CrimeTak | Instagram

इस स्कैम को Rediroff.ru कहा गया है. ये क्रिसमस और नए साल में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को टारगेट कर रहा है.

CrimeTak | Instagram

यूजर्स को इस स्कैम में महंगे गिफ्ट का लालच दिया जाता है. इसमें सबसे पहले फ्रॉडस्टर विक्टिम को वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजते हैं.

CrimeTak | Instagram

लिंक को जब यूजर ओपन करते हैं तो वेबपेज पर दावा किया जाता है कि उनके पास सर्वे में भाग लेकर गिफ्ट जीतने का मौका है.

CrimeTak | Instagram

सभी सवाल के जवाब देने के बाद यूजर को दूसरे वेबपेज पर रिडायरेक्ट किया जाता है. यहां पर यूजर्स से पर्सनल जानकारियां जैसे नाम, पता, जन्म तारीख, बैंक डिटेल्स मांगी जाती है.

CrimeTak | Instagram

इसके अलावा इन जानकारियों को डार्क वेबपर बेच देते हैं, इसका यूज फिर आपको स्पैम और मैलेशियस मेल भेजने के लिए किया जाता है.

CrimeTak | Instagram

इन लिंक पर किल्क करने से आपके डिवाइस में ऐप डाउलोड हो सकता है जो आपके डिवाइस का एक्सेस लेकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है.

CrimeTak | Instagram