खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोन क्यों बन गई हैं कोलकाता के कॉलेज प्रिंसिपलों के लिए मुसीबत ?

Crimetak.in

10 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

Why Kolkata college principals searching for bollywood actress sunny leone

CrimeTak
follow google news

तो क्या सन्नी लियोन कोलकाता के किसी कॉलेज में एडमिशन ले रही हैं । ऐसा बिल्कुल नहीं है तो आखिर फिर क्या वजह है कि कोलकाता के तमाम कॉलेज का स्टाफ सनी लियोन के नाम पर नजर गढ़ाए हुए हैं। इसकी शुरुआत होती है साल 2020 से जब एडमिशने के लिए फार्म भरे गए थे।

दरअसल पिछले साल किसी ने सन्नी लियोन के नाम से एडमिशन फॉर्म भर दिया था । क्योंकि सारा सिस्टम कोरोना की वजह से ऑनलाइन किया गया था लिहाजा किसी के पेपर चैक नहीं किए जा सकते थे। सन्नी लियोन के नाम से एडमिशन फार्म भरा गया था वो कोलकाता के आशुतोष कॉलेज की इंग्लिश लिट्रेचर की मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर आया। यानि सन्नी लियोन का नाम एडमिशन लिस्ट में सबसे ऊपर था।

यह भी पढ़ें...

इसके बाद तो हड़कंप मच गया और आनन फानन में सब जगह से सनी लियोन का नाम हटाया गया। बाकी कॉलेज वालों ने भी सन्नी लियोन के नाम से आने वाले फॉर्म को चैक किया। हालांकि तब तक ये सबकुछ वायरल हो चुका था। इस मामले में कोलकाता के कॉलेज और शिक्षा विभाग को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।

हालांकि इस बार कोलकाता के तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने पहले से ही इसको रोकने की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्योंकि एप्लीकेशन ऑनलाइन है और कोई फीस भी नहीं है लिहाजा शरारत करने वाले लोग इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आते। पिछले साल की फजीहत से सबक लेते हुए कोलकाता के कॉलेज इस बार एडमिशन के लिए आने वाले फॉर्मस की अच्छी तरह से जांच कर रहे हैं।

जिन बच्चों का फॉर्म मेरिट पर खरा उतरेगा और मेरिट लिस्ट निकालने से पहले उन सब स्टूडेंट्स को कॉलेज के साथ ऑनलाइन जुड़कर अपने बारे में बताना पड़ेगा। उन्हें मेरिट लिस्ट से पहले ही ऑनलाइन अपने दस्तावेज जमा कराने होंगे। एडमिशन के वक्त इन दस्तावेजों की दोबारा जांच की जाएगी और उसके बाद ही मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

जितनी बारीकी से पेपरों की जांच होगी उतना ही इस तरह की घटनाएं ना होने की गुंजाइश है। कॉलेज का पोर्टल बनाने वाली कंपनियों को भी कॉलेज ने पोर्टल में ऐसे सॉफ्टवेयर डालने को कहा है कि अगर कोई फर्जी एडमिशन फॉर्म आता है उसकी पहचान तुरंत हो जाए।

ये पहली बार नहीं है कि लोग इस तरह की शरारत करते हैं । मुंबई के 26/11 हमले के आरोपी और एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी के नाम से ड्राइविंग लाईसेंस बनवा लिया गया था। जिसके बाद परिवाहन विभाग में काम करने वाले कई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि पिछले साल जब इस प्रैंक की खबर सनी लियोन को लगी तो वो भी हैरान रह गईं। उनका कहना था कि उनको ये जानकर खुशी हुई कि वो एक बार फिर कॉलेज में एडमिशन लेने जा रही हैं।

    follow google newsfollow whatsapp