प्यार पर्सनल चीज़ है लेकिन जब उसका पब्लिक डिस्प्ले यानी नुमाइश होने लगे तो वो प्यार नहीं दिखावा बन जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक महिला लंबे वक्त बाद अपने बेटे से मिलती है। मगर इस दौरान वो अपने बेटे को गले से लगाने के बजाए चप्पलों से पिटाई करनी शुरू कर देती है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे, साथ ही इस पर काफी मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। मगर सवाल ये है कि मामला क्या है, क्यों ये मां अपने बेटे को सरेआम सबके सामने चप्पलों से पीट रही है? इसको तफ्सील से जानेंगे लेकिन पहले आप ज़रा इस वीडियो को देख लीजिए।
VIRAL VIDEO: एयरपोर्ट पर मां ने निकाली एक्टर बेटे की हीरोपंती! एक हीरो की चप्पलों से पिटाई LIVE
एयरपोर्ट पर मां ने निकाली एक्टर बेटे की हीरोपंती! एक हीरो की चप्पलों से पिटाई LIVE, Get the latest updates of Crime news and more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT

03 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटा एयरपोर्ट के बाहर खड़ा रहता है। उसके हाथ में एक बड़ा पेपर रहता है, जिस पर लिखा होता है 'We Missed You'। इसके अलावा वो शख्स मां के लिए फूल भी लेकर आया रहता है, लेकिन जैसे ही मां एयरपोर्ट से बाहर निकलती है, उनका एक्शन देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। उन्होंने ना तो अपने बेटे को गले लगाया और ना ही प्यार किया, बस सीधे चप्पल उतारी और एयरपोर्ट पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फिलिस्तीनी-अमेरिकी अभिनेता अनवर जिबावी (Anwar Jibawi) ने अपलोड किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर एक हफ्ते के अंदर ही 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ गए और 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- 'मेरी मां वापस आ गईं'। वहीं अनवर की प्रोफाइल चेक करने पर पता चला कि वो एक्टिंग के अलावा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। जिस वजह से वहां पर उनके 90 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर इसपर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने वीडियो पर लिखा कि मां ने जब आपको देखा तो उन्हें याद आ गया कि 15 साल पहले एक बार आपने रूम नहीं साफ किया था, जिस वजह से उन्होंने सीधे चप्पल उठाई और पिटाई कर दी। वहीं बहुत सी हस्तियों ने इस पर हंसी वाला इमोजी बनाया। कुछ देर बाद एक्टर की मां भी कमेंट सेक्शन में कूद पड़ीं और उन्होंने लिखा कि मैं इसी तरह से कहती हूं कि I Love You।
ADVERTISEMENT
