Manipur News: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मणिपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क बनाने के नाम पर 1700 करोड़ (1700 Crore) रुपये का घोटाला (Scam) हुआ है। पार्टी की राज्य इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यह आग्रह भी किया कि इस कथित घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाए।
Manipur: कांग्रेस ने मणिपुर में 1700 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण घोटाले का आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग
Manipur Scam: पार्टी की राज्य इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यह आग्रह भी किया कि इस कथित घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाए।
ADVERTISEMENT

22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
कांग्रेस के राज्य प्रभारी भक्त चरण दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मणिपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1700 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। सड़क के निर्माण पर बिल को मंजूरी दी गई, पैसा लिया गया, लेकिन सड़क नहीं है।’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने दावा किया जिस सड़क के निर्माण की बात की गई है वो ‘सड़क अब गायब हो गई है।’ दास ने सवाल किया, ‘‘राज्य के मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण की समीक्षा क्यों नहीं की? कार्रवाई क्यों नहीं की? केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से इस परियोजना का ऑडिट क्यों नहीं करवाया गया?’’ उन्होने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।’’
ADVERTISEMENT
